ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में 75 वे स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने एकल गीत व समूह गान इत्यादि प्रस्तुत किए।शास्त्री राजेश कुमार ने देश प्रेम से भरे गीत गाकर माहौल को मंत्रमुग्ध बनाया।प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने सभी छात्रों को सभी घरों में लगे तिरंगे को आदर पूर्वक उतारने के निर्देश दिए तथा उसके साथ खराब फटे हुए तिरंगे का किस प्रकार निष्पादन किया जा सकता है,इस प्रक्रिया को भी सभी छात्रों को अवगत करवाया तथा समस्त अभिभावकों छात्रों व अध्यापकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
