ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दाड़लाघाट के तत्वावधान में संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दाड़लाघाट की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में एसएचओ दाड़ला जीत सिंह मुख्यातिथि रहे।जबकि नायब तहसीलदार कैलाश ठाकुर,पीएनबी बैंक के प्रबंधक रविंद्र व सूबेदार मनसा राम वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।मिशन के स्थानीय मुखी विद्या सागर ठाकुर ने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज के आदेश से निरंकारी मिशन बहुत लंबे समय से वृक्षारोपण,सफाई अभियान व रक्तदान जैसे मानव कल्याण के कार्यों में निस्वार्थ भाव से जुटा हुआ है।सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज के आदेश अनुसार वननैस वन अभियान के तहत आज दाड़ला में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में मिशन की देशभर की सभी शाखाओं ने पौधे लगाये और उन पौधों को कम से कम तीन वर्ष के लिए संरक्षित करने का प्रण भी लिया।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चार शाखाओं ने भाग लिया,जिसमें शाखा सुबाथू,कुनिहार,अर्की व दाड़लाघाट शामिल हैं।इस दौरान सेवादलों ने भी पौधरोपण किया।इस अवसर पर मुखी सुबाथू इंदर पाल,मुखी अर्की गरीब दास,विद्या सागर,कैलाश ठाकुर,मनसा राम,रविंद्र सहित अन्य अनुयायी मौजूद रहे।