ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) नेशनल पब्लिक स्कूल धुंदन ने आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया।विद्यालय के विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली के माध्यम से तिरंगे की आन बान शान का गुणगान करने के लिए अनेक उत्कृष्ट स्लोगंस बोलकर तिरंगे के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
असंभव को संभव कर के दिखा देंगे, तिरंगे के आगे आकाश को झुका देंगे आदि नारों के माध्यम से विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने आजादी के अमृत महोत्सव को और ख़ूबसूरत बना दिया।विद्यालय की प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर धुंदन बाजार में रैली निकालकर समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए आजादी की लड़ाई में तिरंगे की शक्ति के योगदान का बखान किया।उन्होंने इस दौरान कहा कि यह तिरंगा भारतवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का अनूठा प्रतीक है इस रैली को सफल बनाने हेतु एनसीसी प्रभारी हरेंद्र वर्मा तथा किरण शर्मा ने अपना सहयोग दिया।