ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत धुन्दन में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस मौके पर मुख्यतिथि द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर भवन का विधिवत लोकार्पण कर लोगों के लिए समर्पित किया।धुन्दन में इस सेंटर के खुलने से स्थानीय लोगों को अब एक ही छत के नीचे राजस्व विभाग,आधार कार्ड सहित अन्य सुविधाओं के मिलने से लाभ मिलेगा।
विधायक संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरा पहला लक्ष्य विधानसभा के हर क्षेत्र का विकास कार्य करवाना है।उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया होती है,यह रुकना नहीं चाहिए।इस कार्य को करवाने में पंचायत प्रतिनिधि भी अपना पूर्ण सहयोग कर रहे है।उन्होंने कहा कि धुन्दन पंचायत पूरे अर्की विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी पंचायत है,लेकिन वर्तमान सरकार व स्थानीय भाजपा के नेताओं की कमी के कारण यह दो पंचायतें नहीं बन पाई।उन्होंने कहा कि आगामी कांग्रेस की सरकार में सभी रुके विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।
इस मौके पर विधायक ने स्थानीय समस्याओं को सुना और विधायक निधि से सामुदायिक भवन धुन्दन को ₹एक लाख,सोलर लाइट हेतु ₹चार लाख,नवनिर्मित भवन के फर्नीचर हेतु ₹15 हज़ार,गांव ऐर के शमशान घाट सहित अन्य विकास कार्यो के लिए ₹डेढ़ लाख देने की घोषणा की।इस मौके पर पंचायत प्रधान शकुंतला शर्मा,उप प्रधान मदन शर्मा,बीडीसी सदस्य मनोहर ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप,पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,रमेश ठाकुर,युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा,रूप लाल वर्मा,रोशन ठाकुर,कपिल ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।