ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, 13 अगस्त को शिमला में पैंशन अधिकार रैली निकाली जाएगी । यह बात न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारी संघ के राज्य सचिव निर्मल राज गौड ने अर्की में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही । उन्होंने कहा कि न्यू पैंशन कर्मचारी संघ के सभी सदस्य 13 अगस्त को शिमला विधानसभा में होने वाली रैली के लिए जाएंगे । जिसमे अर्की से करीब 45 सौ कर्मचारियों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने मार्च माह में भी विधानसभा का घेराव किया था, जिसका कोई भी सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने नही आया था । गौड ने कहा कि इस बार उन्हें सरकार की ओर से नई पैंशन योजना को लेकर कोई सकारात्मक पहल देखने को मिलेगी । फिर भी यदि सरकार द्वारा जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । उन्होंने न्यू पैंशन कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों से शिमला पहुंचने का आग्रह किया है । इस मौके पर राज्य सचिव निर्मलराज गौड, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचंद वर्मा, महासचिव मनीष शर्मा, मुख्य सलाहकार नवेंद्र कुमार सांख्यान, राकेश गुप्ता, दयानंद शर्मा तथा प्रेम लाल उपस्थित रहे ।