ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) सब उपमंडल के अंर्तगत दाड़लाघाट में आपातकालीन सेवा दे रही 108 एंबुलेंस में एक महिला का सफल प्रसव हुआ।एंबुलेंस के तकनीशियन ने डाक्टरों से सलाह लेकर एंबुलेंस में ही सफल प्रसव करवाया।इसके बाद जच्चा और बच्चे को सीएच अस्पताल अर्की में भर्ती किया गया है,जहां दोनों स्वस्थ हैं।जानकारी के मुताबिक 108 आपातकालीन एंबुलेंस में काल आई थी।
इसके बाद तुरंत महिला को लेने के लिए एंबुलेंस भराड़ीघाट रवाना हुई थी।प्रसूता महिला दशोदा,पत्नी कमलेश को भराड़ीघाट से अर्की लाया जा रहा है।अर्की अस्तपाल पहुंचने तक महिला की तबीयत खराब हुई।
ऐसे में एंबुलेंस में तैनात ईएमटी जीवन और पायलट राकेश कुमार ने फोन पर डाक्टरों से सलाह लेकर अर्की के समीप सफल प्रसव करवाया।महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।महिला के पति कमेलश ने सफल डिलीवरी करवाने के लिए 108 की सेवा का धन्यवाद किया।
