ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की हुई बैठक,संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को दिए गए टिप्स ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,ब्लाक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की । बैठक में ब्लाक कांग्रेस अर्की के प्रभारी प्रदीप वर्मा व अर्की के विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रभारी प्रदीप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव पर अमल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने उपचुनाव के बाद मिले छोटे से कार्यकाल में अर्की के विकास में तेजी लाई है व अर्की के जन-मानस से जुड़े मुद्दों को विधानसभा के पटल पर मजबूती से उठाया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अर्की की जनता इस बार फिर भारी मतों से कांग्रेस के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेगी ।

वहीं विधायक संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से सभी पंचायतों में एक समान रुप से प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाए जा रहे हैं। विधायक ने अर्की,दाडलाघाट, जयनगर,और दिग्गल कालेज में प्रवक्ता और स्टाफ न होने पर जयराम सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कालेजों के छात्र-छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । अवस्थी में कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता त्रस्त है,आज घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1100 रुपए पहुंच गया है । वहीं आजादी के बाद पहली बार आटे पर टैक्स लगाया गया ।

इसी प्रकार दूध और दही के दामों में वृद्धि होने से गृहणियों के बजट पर असर पड़ा है । इस बैठक में अर्की युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर,एसी विभाग अर्की के अध्यक्ष सीडी बंसल, ब्लॉक कांग्रेस अर्की सोशल मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष दीप चौहान, सेवादल के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर हिमाचल युवा कांग्रेस के सचिव भीम सिंह ठाकुर, एवं शशिकांत, नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा सीमा शर्मा, अर्की ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र रावत, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कपिल ठाकुर, पुर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अर्की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमर चंद पाल, रोशन वर्मा,नरेंद्र,जयसिंह, नरेश मोहन ठाकुर उर्मिला देवी, कांता,रीतु ठाकुर देवकली, तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र कि विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page