ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में वर्तमान सरकार के विकास कार्य के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हिमाचल में विकास के कार्य में ग्रहण लग गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में भले ही विकास हुआ हो लेकिन पूरे हिमाचल में विकास कार्य में ग्रहण लगा हुआ है।
समूचे हिमाचल में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। सरकार हर खाने पीने की वस्तुओं में जीएसटी लगा रही है , जिससे आम जनमानस पर असर पड़ रहा है । महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने सरकार पर विभिन्न प्रकार के आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर भाजपा विफल रही है।इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी क्योंकि वर्तमान सरकार जुमले की सरकार है। आम जनता विकास के लिए तरस रही है उन्होंने कहा कि महंगाई भ्रष्टाचार बढ़ रहा है राफेल में घोटाला हुआ है ,हिमाचल में आईपीएच में करोड़ों का घोटाला हो रहा है ।




