डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट में अलंकरण समारोह हुआ आयोजित।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम अर्की केशव राम ने किया।जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन दीपक जसुजा विशेष रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस दौरान स्वागत नृत्य ने दर्शकों की वाह-वाही लूटी।तत्पश्चात विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।हैड बॉय 12वीं विज्ञान संकाय यक्ष गुप्ता व हैड गर्ल 12वीं विज्ञान संकाय की जाहन्वी ठाकुर को अलंकृत किया गया।विभिन्न सदनों के कप्तानों और उपकप्तानों को भी सम्मानित किया गया।विभिन्न गतिविधियों के लिए जाने जाने वाले डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के क्लबों के कप्तानों और उपकप्तानों को भी इस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।नौनिहालों का उत्साह देखते ही बनता था।इनमें भी हैड बॉय कक्षा चौथी के शाश्वत शर्मा और हैड गर्ल चौथी कक्षा के आर्य कंवर को अलंकृत किया गया।कक्षा चौथी की साची गौतम को अनुशासन कप्तान और आरुष जसुजा को  अनुशासन उपकप्तान की पदवी के रूप में नवाजा गया।विभिन्न सदनो के कप्तानों और उपकप्तानों का चयन भी प्राथमिक कक्षा के छात्रों के लिए उत्साह वर्धक रहा।छोटे बच्चों के बम बम भोले नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंतिम प्रस्तुति राजस्थानी नृत्य ने समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।मुख्य अतिथि एसडीएम अर्की केशव राम ने बच्चों को एक अच्छे नेता के गुण और जीवन में नैतिक मूल्यों की महता के विषय में बताया।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन दीपक जसुजा ने उत्तरदायित्वों को सही ढंग से निभाने और जीवन मूल्यों के विषय में छात्रों को चेताया और भविष्य में परिश्रम और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।अंत में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से जीवन में आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया और एक अच्छे नेता के गुणो के बारे में बताया और उन्हें जीवन में आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित किया।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन दीपक जसुजा,एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह,अंबुजा सीमेंट लिमिटिड के ऑपरेशनल हैड बलबीर सिंह राणा और सीएसओ अरविंद,मुकेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page