अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ ने मनाया 68वा स्थापना दिवस।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मज़दूर संघ के कार्यकर्ताओं ने सुल्ली मुख्य मैन गेट में 68वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम में श्रम निरीक्षक सोलन संतराम वर्मा मुख्यातिथि रहे।जबकि कार्यक्रम में मानव संसाधन प्रमुख अंबुजा पदमनाभ शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पदाधिकारियों ने शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

अखिल भारतीय सीमेंट मज़दूर महासंघ के महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने सभी को 68वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि यदि हम सब मिलकर अपना कार्य किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी से निस्वार्थ भाव से करेंगे तो फिर स्वयम के लिए औऱ जहां भी हमारा कार्य क्षेत्र है स्वयं ही राष्ट्र हित,उद्योगहित तथा श्रमिक स्वयमेव ही हो जाता है,क्योंकि भारतीय मज़दूर संघ का मूलभूत सिद्धांत है शोषण मुक्त समाज और शोषित पीड़ित दलित जनों के हितों का ध्यान रखना।सीमेंट महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने नए वेज कोड के बारे में भी श्रमिकों को बताया जिसमे कोड ऑन वेज 2019 औऱ सोशल सेक्युरिटी कोड 2020 का भारतीय मज़दूर संघ पूर्ण रूप से स्वागत औऱ सम्मान करता है लेकिन आईआर कोड औऱ ओएस एंड एच एंड वर्किंग कंडीशन कोड में कुछ बिंदुओं में आपत्ति है सरकार से वार्ता जारी है शीघ्र ही समाधान की अपेक्षा है ऐसा विश्वास है।इस मौके पर मुख्यातिथि श्रम निरीक्षक संतराम वर्मा ने श्रमिकों को सरकार की नई योजनाएं औऱ नए वेज कोड की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यदि कोई मेरे लायक कार्य होगा,आप निसंकोच मेरे कार्यालय में कभी भी आ सकते हैं,किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आपकी सेवा के लिए उपस्थित रहूंगा।इस दौरान कुछ श्रमिकों ने अपनी समस्या को लेकर श्रम निरीक्षक से वार्ता भी की जिसकी उचित सलाह देकर मौके पर ही समाधान किया गया,जिससे श्रमिकों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए श्रम निरीक्षक का धन्यवाद किया।इस अवसर पर लेबर इंस्पेक्टर संतराम वर्मा,पीएसआई पंकज संधू,जिला कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन अनिता शर्मा,बबिता,बालकराम,अध्यक्ष सुरेश कुमार,महामंत्री नरेश कुमार,कोषाध्यक्ष रुवेश कुमार,उपाध्यक्ष टेकचंद,बलदेव राज,सचिव राकेश कुमार,कमल भट्टी सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page