दैनिक हिमाचल न्यूज़।
आशीष गुप्ता,दाड़लाघाट:-शिमला मंडी नेशनल हाइवे पर दानोघाट (मधुबन) के समीप एक विशालकाय व जर्जर पेड़ दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। यह पेड़ एनएच के बिल्कुल साथ लगती पहाड़ी से नीचे को झुका पड़ा है और कभी भी बरसात या तेज हवा के चलने से मलबे के साथ गिर सकता है । जिससे किसी भी वाहन या राहगीर को जानी नुकसान पहुंचा सकता है। पिछले वर्ष भी बरसात में शील मन्दिर के पास एक ऐसा ही पेड़ सड़क में आ गिरा था,पर गनीमत यह रही थी कि वह हादसा आधी रात में पेश आया व उस समय कोई भी जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ था।गौर रहे आजकल ऐसे भी प्रदेश में अधिक बरसात होने से कई जगह पेड़ व पहाड़ दरकने से हादसे पेश आ रहे हैं,परंतु सम्बंधित विभाग है कि इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा बल्कि अनहोनी का इंतजार कर रहा है।स्थानीय लोगों में ओमप्रकाश शर्मा,संतराम,मस्तराम,नीम चंद शर्मा,टेक चंद ठाकुर,श्याम,मस्तराम शास्त्री,मनसा राम ने कहा कि इस क्षेत्र में एनएच पर अभी भी कई ऐसे पेड़ हैं जो कभी भी हादसे को न्यौता दे सकते है।इसलिए संबंधित विभाग को चाहिए इन पेड़ों को जल्द से जल्द कटवा कर इन पेड़ों से होने वाले हादसे को रोका जा सकता है।
इस बारे रेंजर ब्रांच ऑफिस दानोंघाट सत्यदेव शुक्ला ने कहा है कि यह मामला मीडिया के माध्यम से ही मेरे ध्यान में आया है,अगर ऐसा है तो इन जगहों पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा और पेडों को चिह्नित कर आगे की कारवाई की जाएगी।