ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- पुलिस थाना अर्की से आज एक कैदी फरार हो गया । जानकारी के अनुसार तार चोरी मामले में पकड़े गए कैदी सत्य प्रकाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । कैदी सत्य प्रकाश ने शौचालय जाने के बहाने जाने के बाद दीवार फांदने में कामयाब रहा । पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है ।