स्मृति:- पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह डॉ0 कविता के लिए थे पिता तुल्य,MBBS की पढ़ाई का उठाया था पूरा खर्चा ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की आज प्रथम पुण्यतिथि मनाई जा रही है । इस दिवस पर जहाँ प्रदेश के लोग उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों व उनकी सादगी को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है । वहीं कई लोग ऐसे भी है जिनका वीरभद्र सिंह का स्वर्गवास होना उनके लिए व्यक्तिगत क्षर्ति रही है । अर्की अस्पताल में कार्यरत डॉ0 कविता ने दैनिक हिमाचल न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि उनके लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह एक पिता तुल्य थे । उन्होंने कहा कि वह अर्की उपमण्डल के गांव जालंग की रहने वाली है । उनका वर्ष 2013 में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ था,लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्हें इसकी पढ़ाई करने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था । कविता ने कहा कि किसी ने उन्हें उस समय प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने को कहा की वह आपकी समस्या का समाधान करेंगे । वह अगले दिन ही पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को मिलने उनके निवास स्थान हॉलीलॉज चली गई और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई।

उस समय वीरभद्र सिंह ने उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुना व उनकी पूरी पढ़ाई व हॉस्टल का खर्चा खुद वहन किया । डॉ0 कविता ने कहा कि वर्ष 2013 से लेकर 2018 तक की एमबीबीएस की पढ़ाई पर करीब 4 लाख रुपए का खर्च आया था । उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के उपरांत उनकी डॉक्टर के तौर पहली नियुक्ति अर्की के पीएचसी घनागुघाट में फरवरी 2019 में हुई थी ।

उन्होंने वर्ष 2022 तक यहाँ तीन साल अपनी सेवाएं दी इसके बाद से लेकर वह लगातार नागरिक चिकित्सालय अर्की में अपनी सेवाएं दे रही है ।डॉ0 कविता ने कहा की आज वह ओर उसका परिवार पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page