अजय जोशी//दैनिक हिमाचल न्यूज (कुनिहार):- विकास खण्ड सोलन की पट्टाबरावरी पँचायत में 78 लाख 91 हजार रुपये की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन उद्घाटन की राह ताक रहा है।
पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टाबरावरी -हरिपुर इकाई के अध्यक्ष डी डी कश्यप व तमाम पेंशनरों के अहम सहयोग व प्रयासों से इस भवन का निर्माण सम्भव हो पाया है। लेकिन इसे तैयार हुए लगभग 5 महीने हो चुके हैं पर इसका उद्घाटन नही हो पा रहा है इसके उद्घाटन की कई तिथियां कैंसल हो चुकी है।
पट्टाबरावरी,हरिपुर,जाबल -झमरोट तथा जाड़ली पँचायत के पेंशनरों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल से आग्रह किया है कि इस तैयार भवन का शीघ्रातिशीघ्र उद्घाटन करें ताकि लोगो को दूर दराज न जाकर यंही नजदीक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। पूर्व बीडीसी सदस्य व इकाई अध्यक्ष डी डी कश्यप ने बताया कि जुलाई 2014 से आज तक यह स्वास्थ्य केंद्र पट्टाबरावरी में किराये की बिल्डिंग में चल रहा है जिसका आज तक का किराया लगभग 96हजार उन्होंने खुद वहन किया है।
डी डी कश्यप ने सरकार से मांग की है कि भवन के उद्घाटन के साथ साथ जितना स्टाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी मापदण्ड के अनुसार होता है स्टाफ पूरा देने की कृपा करें। इकाई महासचिव जगदेव गर्ग,मुख्य सलाहकार रोशन लाल कौंडल, मुख्य कानूनी सलाहकार जगदीश शर्मा,मुख्य ओडिट ऑफिसर हरदेव गर्ग,उप प्रधान दुनीचंद ठाकुर,खेम चन्द,कानूनी सलाहकार दिनानाथ गर्ग,संगठन सचिव नेकराम कौंडल,बिशनदास कश्यप आदि ने भी सरकार से इस तैयार भवन का शीघ्र उद्घाटन करने व पूरे स्टाफ की मांग की है।