दैनिक हिमाचल न्यूज :-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में दिनांक 11 जुलाई को गुजरात की सुजुकी मोटर प्राईबेट लिमिटेड कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से फिटर ,मकेनिक डीजल , मैकेनिक मोटर व्हीकल ,टर्नर ,टूल एंड डाई मेकर ,इलैक्ट्रोनिक,इलेक्ट्रीशियन,ऑटो-मोबाइल , वैल्डर , पेंटर जनरल जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन करेगी ।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल के प्रधानाचार्य तारा चन्द धीमान ने बताया कि अभ्यार्थी की आयु 18 से 30 वर्ष तक दसवीं पास 50 प्रतिशत और आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण छात्र इस मौके का फायदा उठा सकते है । चयनित अभ्यार्थियों को कम्पनी द्वारा कुल वेतन 20100 हर महीने दिया जाएगा तथा इसमें ईपीएफ , कैन्टीन सुविधा , वर्दी , जूते , पीपी किट , होस्टल आदि की सुविधा भी प्रदान करेगी । इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 11 जुलाई को सुबह 09:00 बजे से पहले अपने मूल प्रमाण पत्र जिसमें दसवीं , जमा दो , आईटीआई पास , आधारकार्ड / पैन कार्ड की दो – दो छायाप्रतियां तथा तीन नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आयें ।