ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगू में विश्व योग दिवस मनाया गया।विद्यालय के डीपीई भागीरथ ठाकुर और शारीरिक शिक्षा अध्यापक विजय सिंह ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों से सूक्ष्म आसन,प्राणायाम और सूर्य नमस्कार करवाया।उन्होंने विद्यार्थियों को योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया और दैनिक जीवन में भी प्रतिदिन योग अपनाने की प्रेरणा दी।सभी से निरोग और प्रसन्न रहने के लिए योग अपनाने का आह्वान किया।योग मन और तन को संतुष्ट रखने में मदद करता है।अंत में डीपीई भागीरथ ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों से ध्यान करवाया तथा विद्यालय के उपप्रधानाचार्य एलआर ठाकुर ने विद्यार्थियों को योग की महत्ता बताई कि योग करने वाला व्यक्ति योग न करने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा स्वस्थ और खुश रहता है।योग से आंतरिक खुशी मिलती है,आनंद की अनुभूति होती है और मन प्रसन्न रहता है।योग के दौरान ध्यान लगाया जाता है,जो शरीर और मस्तिष्क को मिलाने में मदद करता है।इस मोके पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।