ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शारीरिक शिक्षक सुरेश ने रावमापा छात्र कुनिहार में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रक्रिया में प्राणायाम,कपाल भारती, अनुलोम विलोम,गरुड़ आसन,गोमुख आसन,सिंह आसन,वृक्ष आसन,त्रिकोण आसन,व हास्य योग सहित कई योग आसनों व ध्यान मुद्राओं के बारे में उपस्तित जनसमूह को योग के साथ साथ इनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। वही कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम पंचायत हाटकोट के प्रधान जगदीश अत्री, उप प्रधान रोहित जोशी व रक्षा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पंचायत प्रधान जगदीश अत्री ने कहा की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है l यह सब हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव का विषय है, योग हम सभी भारतवासियों की पैतृक संपत्ति है।
हम सभी इस विशेष अवसर पर यह संकल्प करें की, योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग मानकर उसे ना केवल आज ही के दिन ही करें अपितु इसे अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग मानकर के इसे रोज अपनाए और स्वस्थ जीवन जिए। हम सभी यह अक्सर भूल जाते हैं कि यह एक दिन का रस्म रिवाज नहीं है की हम उसी दिन योग करें, अपितु तो यह विशेष दिन इसलिए मनाया जाता है की हमने सभी जनमानस को जागरूक करना है की योग का हमारे जीवन में कितना महत्व है l स्वयं भी योग के प्रति जागरुक हो और दूसरों को भी योगा के महत्व को बताएं क्योंकि योग कर्मसु कौशलम। इस मौके पर विद्यालय की कक्षा जमा दो की छात्रा आरुषि ने योग दिवस पर अपने शानदार भाषण से सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसएमसी के सदस्य अध्यापक वर्ग व सभी स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। कुनिहार से दैनिक हिमाचल न्यूज के लिये अजय जोशी की रिपोर्ट।।