
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(कुनिहार) कुनिहार की प्रशिद्ध प्राचीन शिव तांडव गुफा में 20 जून जेष्ठ सोमवार के उपलक्ष पर गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से विशाल भंडारा करवाया जा रहा है।


समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून रविवार से गुफा में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा का दो दिवसीय पाठ का शुभारम्भ हुआ जिसे जेष्ठ सोमवार को हवन व पुर्णाहुति के सात विराम दिया जाएगा। उसके बाद सभी क्षेत्र वासियो को भंडारा वितरित किया जाएगा।उन्होने सभी क्षेत्र वासियों से गुफा में विराजमान प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने व भंडारा ग्रहण करने की अपील की है।



