
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में बाहरवीं कक्षा की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की मनोरंजक खेलों द्वारा सबका मनोरंजन किया गया।विदाई के इस कार्यक्रम में रैंप वॉक ने कार्यक्रम को और दिलचस्प बना दिया।आउटगोइंग कक्षा के विद्यार्थियों को उनके व्यवहार के अनुरूप टाइटल्स भी दिए गए।जिन्हें सुनकर सभा में खूब हंसी के ठहाके लगे।मास्टर सौमिल तथा पलक को मिस्टर और मिस डीएबीएन चुना गया।वहीं मास्टर रोहित और मिस शगुन को मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चुना गया।प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब आपके सामने ज्ञानार्जन का एक विस्तृत क्षेत्र होगा,आपको अपनी अपनी इच्छा के अनुरूप उत्कृष्ट मार्ग का चयन करना है और अपने जीवन को सुंदर तथा सफल बनाना है।






