ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- दाड़लाघाट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगू की छात्रा रवीना ने जमा दो आर्ट्स में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं। रवीना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

रवीना के पिता राजेश कुमार और माता शर्मिला ने बताया उनकी बेटी शुरू से पढ़ाई में आगे थी। उन्होंने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है ।रवीना की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल की प्रधानाचार्य सत्यावती ने रवीना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

