दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
दाड़लाघाट पंचायत के अंतर्गत कोटला वार्ड में एक कोरोना सेंपलिंग (परीक्षण) कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप का आयोजन वार्ड मेंबर ललित गौतम तथा आशा वर्कर अनिता गौतम की देखरेख में किया गया।कोरोना सैंपलिंग के इस कार्यक्रम में कोटला नुम्हाला के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस प्रकार 60 लोगों की कोरोना सैंपलिंग हुई।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महिला मंडल दयोठी,कोटला नुम्हाला की प्रधान जयंती शुक्ला,पंचायत सदस्य ललित गौतम व अनिता गौतम ने गांव वासियों को जागरूक किया तथा कोरोना परीक्षण करवाने के लिए मोटिवेट किया।