अर्की,आईटीआई ट्रेंड वेलफेयर एसोसिएशन अर्की की बैठक लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रधान ओम प्रकाश ने की ।
वहीं बैठक में विशेष रूप से राज्य महासचिव हरचरण सिंह मौजूद रहे ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वृत सोलन सर्किल में वर्ष 2017 से 20:30:50 की डीपीसी न होने पर रोष प्रकट किया गया । इससे संबंधित कार्य के लिए अधीक्षण अभियंता जी से मिलकर 20:30:50 का लाभ दिलाने बारे बैठक की जाए,ताकि तकनिशियन श्रेणी को समय पर लाभ मिल सके । बैठक में एसोसिएशन महासचिव भुवनेश्वर शर्मा,अशोक अवस्थी,दीवान चंद सहित लगभग 50 पंप चालकों ने बैठक में भाग लिया ।