
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में चल रहे 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का शनिवार को समापन हुआ।समापन समारोह में ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के प्रधान नोख राम मुख्यातिथि रहे।जबकि पूर्व प्रधान कश्लोग वेद ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस मौके पर अतिथियों के पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना कर किया गया।एनएसएस प्रभारी दिनेश ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट मुख्यातिथि व अन्य अथितियों के समक्ष रखी।इस दौरान प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता द्वारा उनका यथोचित स्वागत किया गया व समृति चिन्ह प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया।उन्होंने इस अभियान की महत्ता को बतलाया कि यह अभियान कब से शुरू हुआ तथा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है,सभी छात्र किस प्रकार इससे लाभान्वित हो सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला।इस मौके पर एसएमसी प्रधान टेक चंद शर्मा ने कहा कि अध्ययन को और मनोरंजक बनाने हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।इसके लिए हर प्रकार से सहायता एवं प्रशिक्षण आदि का आयोजन भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को छात्रों की स्वास्थ्य को देखते हुए कोरोना काल के समय मे स्वयंसेवियों को रात को घर जाने की अनुमति होनी चाहिये ओर हमने एसएमसी के विशेष निर्णय के तहत स्कूल से दो रात बच्चों को घर भी भेज दिया था ताकि वे कोरोना से सुरक्षित रह सके।इस मौके पर मुख्यातिथि नोख राम ने इस शिविर की बधाई दी ओर कहा कि ऐसे शिविर से बच्चों में आपसी मेलजोल की भावना बढ़ती है और अपना कार्य स्वयं करना साफ सफाई का महत्व पता लगता है।इस दौरान एनएसएस प्रभारी हेमलता एवं दिनेश ठाकुर ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक व एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

