राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला मांझू में हुआ विद्यालय का सहारा,समुदाय हमारा कार्यक्रम ।

ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़

अर्की,राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला मांझू में केंद्राध्यक्ष महेश गर्ग की अध्यक्षता में विद्यालय का सहारा,समुदाय हमारा कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान,सदस्य व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे । केंद्राध्यक्ष महेश वर्मा ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी दी । जिसमें उन्होंने 5+3+3+4 पर विस्तार से बताया ।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारा भारत वर्ष इस नई शिक्षा नीति का अनुसरण करें ताकि इसका लाभ सभी को हो । बैठक में विद्यांजली 2.0 कार्यक्रम,स्कूल प्रबंधन समिति की पाठशाला में भूमिका व कार्य सम्बन्धी चर्चा,पाठशाला विकास योजना के अलावा पाठशाला के सर्वांगीण विकास में समुदाय की सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की गई ।

एसएमसी प्रधान हेमलता, वार्ड सदस्या कांता चौहान,अध्यापक रमेश भार्गव , नमिता,भूपाल सिंह छेत्री, वीना चौहान, इंद्रा शर्मा, रेणु शर्मा,शीतल बिष्ट,मीना शर्मा, ज्योति, भावना,प्रिया, दीपा,कमलेश और कविता शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page