
एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन्द्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए गए प्रस्तावों पर एक वेबिनार का कल उद्घाटन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस वेबिनार का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के तेजी से कार्यान्वयन में सभी हितधारकों को शामिल करना है। प्रधानमंत्री बजट के बाद विभिन्न मंत्रालयों द्वारा आयोजित वेबिनार को सम्बोधित करते हैं। इसी क्रम में कल आयुष्मान भारत, डिजिटल मिशन, ई-संजीवनी और टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम विषयों पर चर्चा के लिए तीन सत्र होंगे।
