एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-रूस की यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन सहित दुनिया के कई शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई जबकि कच्चे तेल के दाम में वृद्धि रिकॉर्ड की गई।कुछ समय पहले बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक दो हजार अंकों की गिरावट के साथ 55 हजार तीन सौ पर पहुंच गया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पचास अंकों की गिरावट के साथ 16 हजार पांच सौ पर आ गया।अमरीका के संवेदी सूचकांक एस एंड पी पांच सौ में, दो दशमलव तीन प्रतिशत, नेस्डेक में दो दशमलव आठ प्रतिशत और जर्मनी के डेक्स फ्यूचर में तीन दशमलव पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।रूस का निर्यात बाधित होने की आशंका के मद्देनजर लंदन का ब्रेंट क्रूड कच्चे तेल का मूल्य एक सौ डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच।