ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत खनलग के रौडी गांव के युवा सार्थक चौहान ने शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह परेड 26 जनवरी को आयोजित हुई, जिसमें सार्थक ने भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश के माध्यम से सहभागिता की।
सार्थक चौहान राजीव गांधी डिग्री कॉलेज कोटशेरा में बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वे स्वर्गीय दिनेश चौहान के तथा अनुराधा के सुपुत्र हैं। राज्य स्तर पर चयनित होकर परेड में शामिल होना उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।

इस उपलब्धि पर परिजनों सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियों और गणमान्य लोगों ने सार्थक चौहान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोगों का कहना है कि उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।




