ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की पुलिस द्वारा चिट्टा तस्करी के मामले में की गई कार्रवाई में सप्लायर तक पहुंचते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 18 जनवरी को पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें न्यायालय से चार दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई।

पुलिस पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बरामद चिट्टा मोहाली से विकास नामक सप्लायर से 12 हजार रुपये में खरीदा था। इसके बाद पुलिस थाना अर्की की टीम ने बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त दो चिट्टा सप्लायर विकास सिंह और अभिनव, दोनों निवासी गांव कंडाला, एस.ए.एस. नगर, जिला मोहाली (पंजाब) को सोलन पुलिस की मदद से गांव कंडाला, मोहाली से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। साथ ही उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि विकास सिंह लंबे समय से अपने साथियों के साथ मिलकर नशे की आपूर्ति में संलिप्त रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए गौरव सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक कुल 17.51 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की जा चुकी है। मामले में आगे की जांच जारी है।


