ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-किन्नौर जिले के पूह के ठंगी गांव में जो इन दिनों मांघ मेला मनाया जा रहा है,उसी के तहत आज देखता रापुक शंकर जी के समक्ष हर एक फल और पेड़ पौधों का पूजा किया गया।इस परंपरा को स्थानीय बोली में रूम पजामी कहते हैं रूम पजाम से आने वाले समय में सभी फसलें अच्छी होती है और धरती पर हरियाली बनी रहती है।