ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- सिविल अस्पताल अर्की में सड़क सुरक्षा दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने किया। इसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाएं आज मृत्यु और विकलांगता का बड़ा कारण बन रही हैं, जिनका मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन से दूरी रखने, गति सीमा का पालन करने तथा पैदल यात्रियों और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया।
डॉ. विजय कुमार शांडिल ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का विषय नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। यदि सभी नियमों का पालन करें तो कई अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। सभी ने यातायात नियमों के पालन और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मनीष कुमार, लैब टेक्नीशियन (आईसीटीसी) एवं काउंसलर, नई दिशा केंद्र सुरक्षा परमार ने कार्यक्रम के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




