ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के अंतर्गत आने वाले गांव मनलोग व बड़ोग के ग्रामीणों ने प्रस्तावित पंचायत परिसीमन को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। इस संबंध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व वार्ड सदस्य जयदेव शर्मा की अध्यक्षता में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पंचायत दाड़लाघाट में शामिल करने का प्रस्ताव किया जा रहा है, जबकि वे लंबे समय से हनुमान बड़ोग पंचायत से जुड़े हुए हैं और वहीं रहना चाहते हैं। पंचायत पुनर्गठन को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार उनके गांवों को दाड़लाघाट पंचायत में शामिल करने की बात सामने आई है, जो उन्हें स्वीकार नहीं है। उनका कहना है कि भौगोलिक, सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से उनका सीधा जुड़ाव हनुमान बड़ोग पंचायत से ही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इस विषय पर आपत्ति जताई जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद दोबारा वही प्रस्ताव सामने लाया गया है। उनका कहना है कि हनुमान बड़ोग पंचायत से उनका रोजमर्रा का जीवन, संपर्क मार्ग और सामाजिक गतिविधियां जुड़ी हुई हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उन्हें दाड़लाघाट पंचायत में शामिल न किया जाए और पूर्व की भांति हनुमान बड़ोग पंचायत में ही रखा जाए। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि जनभावनाओं की अनदेखी की गई तो आने वाले पंचायत चुनावों में बहिष्कार जैसे कदम उठाने पर भी विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर ऋषिराम शर्मा, धर्मचंद शर्मा, देवेंद्र शर्मा, शीशराम शर्मा, नवीन कुमार, देवेंद्र कुमार, किशोर कुमार, अश्विनी शर्मा, हनी, बॉबी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।



