ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें बतौर मुख्यतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा शिमला डाॅ जगदीश चंद नेगी ने शिरकत की तथा कार्यक्रम मे विशेष अतिथि, ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप ने शिरकत की । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यतिथि का भव्य स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के साथ हुई । स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यतिथि व साथ आए अतिथियों को शाॅल, टोपी व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान स्कूल के छात्रों व क्लस्टर स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढी व वर्षभर की शैक्षणिक, शारीरिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से मुख्यतिथि को अवगत करवाया तथा स्कूल प्रबंधन में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया ।

मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों से आज के दौर में कडी मेहनत करने के साथ-2 खेलों में बढ-चढकर भाग लेने का आवाहन किया तथा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का आवाहन किया । इस दौरान स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवायें देने वाले पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि द्वारा शिक्षा, खेलकूद व सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला वर्मा, समाजसेवी रोशन लाल वर्मा व भीम सिंह ठाकुर, पूर्व नगर पंचायत की अध्यक्षा सीमा शर्मा,स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दीपक गुप्ता व सदस्य, स्कूल स्टाफ, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे । समारोह में जिन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया उनमें पूर्व छात्र रहे धनीराम, सतीश गुप्ता, नंद
किशोर गुप्ता,लक्ष्मी चंद,रवि,चंद, मेहर चंद, महेंद्र कुमार, संत राम ठाकुर, रामचरण ठाकुर, कांशीराम ठाकुर आदि शामिल रहे। जिन छात्रों को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सम्मानित किया गया उनमें निखिल,आयुष, हर्षित, भानुष,रिहान,दुष्यंत,करण,जतिन,तेजस्वी,वरुण,रोहित,नीरज, काव्य, अमित, माधव, अनुराग स्वरीत,दिव्यांश, दीक्षित व विपुल,जलाना स्कूल के शिवांश,हिमानी, मानवी, सूरज, लक्ष नव्य आदि शामिल रहे।





