ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमंडल के देवरा गांव की होनहार खिलाड़ी रूपल ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) द्वारा त्रिवेंद्रम में आयोजित होने वाली एलीट वनडे प्रतियोगिता के लिए घोषित टीम में रूपल को स्थान मिला है।

रूपल ठाकुर के चयन से न केवल देवरा गांव बल्कि पूरे अर्की क्षेत्र और जिला सोलन में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि जिला सोलन से रूपल ठाकुर के साथ-साथ रिया शर्मा और युक्ति कुमारी का भी हिमाचल टीम में चयन हुआ है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।

रूपल पिछले कई वर्षों से धर्मशाला स्थित क्रिकेट अकादमी में नियमित प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन का ही परिणाम है कि उन्होंने राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई है।
रूपल के पिता संजीव ठाकुर सोलन में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता भारती ठाकुर गृहिणी हैं।

रूपल ठाकुर ने बताया कि टीम में चयन होने के बाद उनका पूरा ध्यान अब आगामी वनडे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन पर है। उन्होंने अपने कोच, परिवार और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है।
क्षेत्रवासियों ने रूपल को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



