ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- उपमंडल अर्की के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कशलोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विकास समिति अर्की के संयोजक राजेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कार्यक्रम में प्रेम कृष्ण शर्मा (सेवानिवृत्त शास्त्री शिक्षा विभाग),राम कृष्ण शास्त्री तथा डॉ. प्रमोद अरोड़ा (एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी मंडी) ने विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता की।

समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को निरंतर परिश्रम व लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अवनिका कपूर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। समारोह में अभिभावक, शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





