एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के एक ही चरण और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। इन चरणों में उत्तराखंड की 70, गोवा की 40 और उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा।पंजाब में एक ही चरण में बीस फरवरी को एक सौ 17 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। राज्य में कुल एक हजार तीन सौ चार उम्मीदवार मैदान में हैं। साहनेवाल और पटियाला में सबसे अधिक 19 और दिन्नागर में सबसे कम पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।