ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- अर्की पुलिस थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 88/25 दिनांक 10 दिसंबर 2025 के तहत मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एरियल टेलीकॉम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक बाबू सिंह देशवाल ने पुलिस थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी कंपनी रिलायंस जियो के टावरों के संचालन, रखरखाव एवं फाइबर केबल नेटवर्क का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर 2025 को उनके एसएमई आकाश द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बामी, तहसील अर्की में स्थित मोबाइल टावर से तीन बैटरियां (100 एएच) तथा दो रेक्टिफायर चोरी हो गए हैं, जिससे कंपनी को लगभग 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना अर्की की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 26 दिसंबर 2025 को आरोपी आनंद कुमार पुत्र ईशाम सिंह, निवासी जागृति विहार, तहसील व जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश), उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई तीनों बैटरियां बरामद कर ली गई हैं। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर चार दिन का पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया है, जिसके दौरान उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोलन द्वारा की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


