ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खण्ड धुंदन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में विधायक संजय अवस्थी से मिला और प्राथमिक शिक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रदेश में प्रस्तावित स्कूल कॉम्प्लेक्स व्यवस्था से प्राथमिक शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों पर चिंता जताई गई। संघ ने कहा कि यह व्यवस्था सहयोगात्मक होनी चाहिए, न कि प्राथमिक शिक्षा के मौजूदा नेतृत्व ढांचे को कमजोर करने वाली। प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच तक का स्तर बच्चों के शैक्षणिक, भाषायी और भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत संवेदनशील होता है, जिसके लिए स्थानीय शैक्षणिक नेतृत्व आवश्यक है।

संघ ने केंद्र मुख्य शिक्षक आधारित व्यवस्था को प्रभावी बताते हुए इसे बनाए रखने की मांग की। साथ ही अवकाश स्वीकृति, सेवा पुस्तिका प्रबंधन जैसे प्रशासनिक अधिकार प्राथमिक स्तर पर ही रखने पर जोर दिया गया। दो प्रशासक मॉडल के तहत प्राथमिक स्तर के लिए अलग प्रशासनिक व्यवस्था लागू करने और इसे पूरे प्रदेश में लागू करने से पहले पायलट परियोजना के रूप में शुरू करने का सुझाव भी दिया गया।

विधायक संजय अवस्थी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना और स्कूल कॉम्प्लेक्स व्यवस्था से जुड़े विषय को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष भजन दास, सहसचिव मनसा राम, उपाध्यक्ष चमन लाल, केंद्र मुख्य शिक्षक राजेश गुप्ता, मुख्य शिक्षक मनोहर लाल, सेवानिवृत्त अध्यापक नंदलाल शर्मा तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्याम लाल गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।




