ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की में क्रीड़ा भारती की नई खेल जर्सी (किट्स) का विधिवत विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह-सेवा प्रमुख राजेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती अर्की के अध्यक्ष विकास कपिल ने की।

विमोचन के अवसर पर राजेंद्र वर्मा ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रीड़ा भारती का मुख्य उद्देश्य समाज में खेल भावना को जागृत करना और खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, अपितु ये युवाओं में अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना भी पैदा करते हैं।

क्रीड़ा भारती अर्की मण्डल के मंत्री आसिफ चौधरी ने इस अवसर पर संगठन की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस विशेष अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष चेतन ठाकुर और आई.टी प्रमुख अमन विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्र में खेल गतिविधियों को और अधिक सक्रिय करने का संकल्प लिया।



