विधायक संजय अवस्थी ने किया कुनिहार  गुलमोहर विश्राम गृह का लोकार्पण

कुनिहार में 33 लाख से निर्मित गुलमोहर विश्राम गृह का लोकार्पण, ग्रामीण आर्थिकी सशक्त करने पर जोर

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में लगभग 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित गुलमोहर विश्राम गृह का लोकार्पण अर्की के विधायक संजय अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

लोकार्पण उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर अधोसंरचना सृजन के साथ-साथ किसानों, बागवानों और महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए बहुआयामी योजनाएं प्रभावी रूप से कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

विधायक ने कहा कि अर्की क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए नागरिक अस्पताल अर्की में सात विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, जिनकी सेवाओं का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि कुनिहार में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल की अधोसंरचना को और मजबूत किया जाएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से तीन राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अर्की विधानसभा क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को बढ़ाने और उनके उत्पादों को उचित विपणन मंच उपलब्ध करवाने के लिए दाड़लाघाट में उपयुक्त स्थान चिन्हित किया गया है, जहां आवश्यक अधोसंरचना पहले से उपलब्ध है।

इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी ने खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार के कार्यालय के प्रारंभिक निर्माण कार्य के लिए प्रथम चरण में 10 लाख रुपए तथा परिसर में शॉप और कैंटीन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई उत्पाद प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।

कार्यक्रम में पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्ष सोमा कौंडल ने मुख्यातिथि सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कुनिहार खण्ड के स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाई गईं।

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी अर्की के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, पंचायत समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत प्रधान-उप प्रधान परिषद के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, जिला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी, उपमण्डलीय वन अधिकारी कुनिहार राज कुमार, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तनमय सिंह कंवर, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page