कुनिहार सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी पर कुनिहार विकास सभा का सरकार पर प्रहार
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार सिविल अस्पताल में सुविधाओं की कमी को लेकर कुनिहार विकास सभा ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट किया है। सभा के प्रधान धनीराम तंवर सहित पूरी कार्यकारिणी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बीते तीन वर्षों से अस्पताल में एमडी मेडिसिन की मांग बार-बार उठाई गई, लेकिन सरकार इस मांग को लगातार अनदेखा कर रही है।

कुनिहार विकास सभा के पदाधिकारियों गोपाल पंवर, दीप राम ठाकुर, जगदीश ठाकुर, बलबीर चौधरी, प्रेम राज चौधरी, मोहन सिंह चौधरी, भागमल तंवर, बाबूराम तंवर, संतराम, नागेंद्र ठाकुर, देबी राम महेता, सनी राघव, ओमप्रकाश ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, राजेश कुमार, अनिल वर्मा और दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि सरकार कुनिहार क्षेत्र के साथ राजनीतिक भेदभाव कर रही है और इस राजनीतिक लड़ाई में आम जनता पिस रही है।

सभा ने कहा कि डॉक्टर की कमी के चलते क्षेत्र के लोगों को मामूली जांच से लेकर बड़े इलाज तक के लिए सायरी, अर्की, सोलन और शिमला जाना पड़ रहा है। प्रतिदिन 12–13 पंचायतों के सैकड़ों लोग इलाज के लिए कुनिहार सिविल अस्पताल पर निर्भर हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें बाहर भटकना पड़ रहा है।

सभा ने स्वास्थ्य मंत्री पर भी सवाल उठाया कि वह खुद कुनिहार के पास ममलीग के रहने वाले हैं, फिर भी अपने क्षेत्र के लिए एक विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती नहीं करवा पा रहे। सभा ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर कुनिहार के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित कर रही है, ताकि राजनीतिक बदले की भावना पूरी हो सके।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर डॉ. चक्रवर्ती का व्यवहार अच्छा है और वे मरीजों का बेहतर इलाज कर रही हैं, लेकिन उनकी ड्यूटी रात को लगाने से वे दिन में उपलब्ध नहीं हो पातीं। विकास सभा का कहना है कि उन्होंने कई बार सीएमओ और बीएमओ को लिखकर अनुरोध किया कि डॉक्टर की ड्यूटी दिन में लगाई जाए ताकि मरीजों को उचित उपचार मिल सके, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रधान धनीराम तंवर ने कहा कि सरकार और मंत्री को यह याद रखना चाहिए कि चुनाव अधिक दूर नहीं हैं और जब ये नेता वोट मांगने आएंगे तो जनता इस उपेक्षा का पूरा हिसाब ब्याज सहित देगी। सभा ने मांग की है कि कुनिहार सिविल अस्पताल में जल्द से जल्द एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ तैनात किया जाए, क्योंकि मौजूदा हालात जनता के साथ अन्याय हैं।


