ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर एवं समस्त कार्यकारिणी ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। तनवर ने बताया कि पिछले कुछ समय से मीडिया में लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिनमें नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले युवकों को पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है। इन मामलों में आरोपियों का पता कुनिहार या कोठी गांव दर्शाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की प्रतिष्ठा को अनावश्यक रूप से ठेस पहुंच रही है।

सभा ने स्पष्ट किया कि नशे का यह कारोबार करने वाले अधिकांश लोग वास्तव में कुनिहार क्षेत्र के मूल निवासी नहीं हैं। ये लोग बाहरी क्षेत्रों से आकर यहां कुछ समय पहले बने मकानों में रह रहे हैं और स्थानीय पते का उपयोग कर पुलिस कार्रवाई के दौरान खुद को कुनिहार निवासी बताने की कोशिश करते हैं। इससे पूरे जनपद की समाजिक छवि खराब हो रही है।

कुनिहार विकास सभा ने ऐसे व्यक्तियों को आगाह किया कि किसी भी पुलिस कार्रवाई के दौरान वे अपने वास्तविक पैतृक घर का सही पता ही बताएं। सभा ने यह भी कहा कि इस प्रकार की गलत जानकारी देना जानबूझकर क्षेत्र की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के समान है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तनवर ने क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील की है कि वे नशे का व्यापार करने वाले तत्वों की पहचान कर पुलिस को समय पर सूचित करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले लोगों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

तनवर ने कहा कि समाज के संयुक्त प्रयास से ही युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ़्त से बचाया जा सकता है और परिवारों को सुरक्षित रखा जा सकता है। सभा ने स्थानीय प्रशासन से भी इस दिशा में कड़ी निगरानी और ठोस कार्रवाई की मांग की है।


