ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की मेन सीनियर टीम के लिए बीसीसीआइ के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 एलीट टूर्नामेंट में चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।
इस सूची में सोलन जिला के अर्की के विपिन और दिवेश शर्मा का भी चयन किया गया है। दोनों खिलाड़ी एचपीसीए की ओर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है, जिसमें अलग-अलग जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के कप्तान अंकुश बैन्स (ऊना) होंगे।


अर्की के इन खिलाड़ियों का चयन न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए बल्कि जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी गर्व का विषय है। टीम में अन्य जिलों से भी खिलाड़ी शामिल हैं, जैसे हेमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, शिमला और प्रॉविंस क्षेत्र।

टीम के सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच वीआरवी सिंह, असिस्टेंट कोच शकुन सैनी और फील्डिंग कोच अशिम नारंग शामिल हैं।

एचपीसीए मेन सीनियर टीम का लक्ष्य इस बार टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करना है।


