पुलिस पेंशनरों ने देनदारियों के भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ जताया गहरा रोष, धर्मशाला में विधानसभा घेराव का एलान

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन के पुलिस पेंशनरों की त्रैमासिक बैठक बीते दिनों नालागढ़ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर ने की। बैठक में इस अवधि में निधन हुए सभी पुलिस पेंशनरों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान श्यामलाल ठाकुर, महासचिव सतपाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। पेंशनरों ने सरकार द्वारा उनकी लंबित वित्तीय देनदारियों और चिकित्सा बिलों का भुगतान न किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब हिमाचल सरकार अपने मंत्रियों और माननीयों के वेतनभत्तों में वृद्धि कर रही है, जबकि पेंशनर अपने बकाया लाभ और मेडिकल बिलों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

पेंशनरों का कहना है कि 2016 से 2022 के बीच के कई पेंशनरों को अब तक उनका डी.ए., एरियर और मेडिकल बिल नहीं मिला है। इसके चलते गंभीर बीमारियों का इलाज कराना उनके लिए कठिन हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पहले सभी लंबित देनदारियां पूरी की जाएं और उसके बाद ही जश्न मनाया जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिस पेंशनरों और संबंधित विभागों के संगठन एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। 28 नवंबर को धर्मशाला में विधानसभा घेराव किया जाएगा। पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने इस आंदोलन में अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

बैठक में पुलिस महानिदेशक से भी अनुरोध किया गया कि पहले से प्रस्तुत मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। बैठक में लगभग 75 सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शाम लाल ठाकुर, सतपाल शर्मा, जसवीर सिंह पाल, निर्मल सिंह, अर्जुन सिंह, हरिराम, नित्यानंद, संतराम चंदेल, पतराम, दीपराम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, दर्शन सिंह, जगत सिंह, चमन लाल, प्रेम कंवर और धर्म सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल थे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page