ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला दधोगी, शिक्षा खंड अर्की में जेबीटी शिक्षक का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है, जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। विद्यालय में 41 बच्चे नामांकित हैं और पूरा शिक्षण कार्य एक ही शिक्षक के सहारे संचालित हो रहा है।

विद्यालय प्रबंधन समिति और क्षेत्र के अभिभावकों की बैठक में अभिभावकों ने स्थिति पर चिंता जताई। बैठक की अध्यक्षता भावना देवी ने की। अभिभावकों ने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दावा तो करती है, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्टाफ की भारी कमी इन दावों को कमजोर साबित करती है।

इसी मुद्दे पर समाजसेवी रत्न लाल शर्मा ने भी सरकार और विभाग से मजबूती से मांग उठाई है कि दद्योगी स्कूल में रिक्त जेबीटी पद को तुरंत भरा जाए, ताकि छोटे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि सरकार को गांव के स्कूलों की वास्तविक स्थिति समझनी चाहिए। शिक्षक की अनुपस्थिति बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर सीधा प्रभाव डाल रही है।
ग्रामीणों कान्ता शर्मा, हरदेई शर्मा, लता देवी, रूपा देवी, देवकी देवी, उमा, हीरा शर्मा, भावना, धनपत देवी, पंचायत प्रतिनिधि और महिला मंडल सदस्यों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय विधायक और सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को जमीनी स्तर पर स्कूलों की स्थिति सुधारने पर गंभीरता से काम करना चाहिए, क्योंकि शिक्षा में कमी का असर सीधे बच्चों के भविष्य पर पड़ता है।



