ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पूर्व सैनिक लीग अर्की द्वारा ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट का 246वां स्थापना दिवस सैनिक सामुदायिक भवन बातल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में एडीकेएम ट्रांसपोर्ट यूनियन दाड़लाघाट के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला मुख्य अतिथि रहे, जबकि नायक नेम चंद शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संबोधन देते हुए मुख्य अतिथि वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट देश की शान और वीरता की प्रतीक है। ऐसे कार्यक्रम हमें सैनिकों के बलिदान और गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने वार मेमोरियल पर छत निर्माण करवाने की घोषणा की और लीग को 5100 रुपये का योगदान दिया। वहीं नायक नेम चंद शर्मा ने भी सैनिक कल्याण की भावना को आगे बढ़ाते हुए 5000 रुपये की राशि प्रदान की।

इस अवसर पर अर्की लीग के अध्यक्ष कैप्टन पदम देव ठाकुर ने कहा कि ग्रेनेडियर्स डे केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उस साहस, अनुशासन और बलिदान की विरासत को प्रणाम है, जिसने इस रेजिमेंट को सदियों से गौरवशाली बनाए रखा है।

उन्होंने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का आयोजन को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद भी किया।
कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं जैसे जलेबी रेस, महिलाओं की म्यूजिकल चेयर, पुरुषों की म्यूजिकल चेयर और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के लिए भोजन का भी उत्कृष्ट प्रबंध किया गया।

समारोह में अर्की लीग के चेयरमैन कैप्टन पदम देव ठाकुर, वाइस चेयरमैन कैप्टन प्रेम चंद चौहान, सूबेदार मेजर बलदेव सेहगल, सूबेदार मेजर मस्त राम वर्मा, सूबेदार भूपाल सिंह, दाड़लाघाट से कैप्टन रमेश कुमार,सेवानिवृत्त ज्वाइंट डायरेक्टर चमन लाल अंगिरस सहित अनेक पूर्व सैनिक और वीर नारियां शामिल रहे।


