ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव में आयोजित दो दिवसीय बाल दिवस मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप रहे, जिनका मेला कमेटी तथा ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मेला कमेटी ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को उत्साहपूर्ण बनाया।

मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें हिम अकादमी नमहोल जिला बिलासपुर ने मांजू टीम को पराजित किया। पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि के समक्ष स्थानीय समस्याएं रखीं, जिनमें शिमला–मांजू रात्रि बस सेवा की अनियमितता प्रमुख रही। उन्होंने बताया कि पिछले माह विधायक संजय अवस्थी से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी, परंतु बस सेवा अभी भी नियमित नहीं हो पाई है।


मुख्यातिथि सतीश कश्यप ने अपने संबोधन में मेला कमेटी और ग्रामीणों को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी तथा सभी स्थानीय समस्याओं को विधायक से मिलकर प्राथमिकता के साथ हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने विधायक संजय अवस्थी की ओर से मेला कमेटी को 11,000 रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान उनके साथ ग्राम पंचायत रोहांज–जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग, नगर पंचायत अर्की की पूर्व प्रधान सीमा शर्मा, पार्षद निर्मला देवी और विनय वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रात्रि सांस्कृतिक संध्या में मशहूर गायक केके भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बातल के प्रसिद्ध लोकगायक भूपचन्द शर्मा तथा स्थानीय कलाकार वेद प्रकाश और रितु कौंडल ने भी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

रात्रि कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. केसी शर्मा मुख्यातिथि रहे। उन्होंने मेला कमेटी को 5,100 रुपये प्रदान किए और आयोजन की सराहना की।

कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति हिमाचल की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर करियाला रही। हेतराम और तारासिंह के नेतृत्व में स्थानीय कलाकारों ने देर रात तक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान योगेश चौहान, मेला कमेटी प्रधान वेद प्रकाश चौहान, सुशील पाठक, नंदलाल शर्मा, पुरषोत्तम शर्मा, रमेश भार्गव, अधिवक्ता अश्विन पाठक, संतोष सिंह,मनोज भार्गव, चंद्रप्रकाश चौहान, गोपाल स्वरूप पाठक, वीरेंद्र पाठक, हेमन्त पाठक,उदय सिंह,अनंतराम, रमेश चंद, भगतराम शर्मा, ओम प्रकाश चौहान, धर्मसिंह, बाबूराम, पदम सिंह, लक्ष्मीचंद, रूपराम चौहान, शमशेर सिंह चौहान, ज्ञानचंद, सुदेश, मनोज, महेंद्र, गांगुली शर्मा और सेनुराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य उपस्थित रहे।




