अर्की उपमण्डल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
ब्यूरो दैनिक हिमाचल न्यूज । उपमण्डल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अर्की में आयोजित बैठक में विधायक संजय अवस्थी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समय पर लोगों तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ तभी प्रभावी होता है जब लक्षित वर्ग तक इसकी सही और समयबद्ध जानकारी पहुंचे। इस दिशा में अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बाल दिवस के अवसर पर विधायक संजय अवस्थी ने स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रदेशवासियों व बच्चों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नेहरू ने आधुनिक भारत की नींव रखी और युवा शक्ति के विकास के लिए उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित किए।

बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि अधिकारी सरकार और जनता के बीच मजबूत सेतु हैं, और उनके प्रयासों से ही सरकार लोगों के जीवन को सरल बनाने के अपने संकल्प को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्ष प्रदेश के विकास को नई दिशा देंगे, जिसके लिए योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन अनिवार्य है।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करें ताकि समयबद्धता सुनिश्चित हो सके और लोगों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर परियोजनाओं को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने सड़कों के निर्माण, बिजली परियोजनाओं, पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा संस्थानों के उन्नयन को क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकताएं बताया।

विधायक ने विभागों को विकास परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे धनराशि के आवंटन और बाधाओं को दूर करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध निपटारा सरकार की प्राथमिकता है और अधिकारियों की संवेदनशीलता इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

अर्की विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन और उद्योग के विस्तार की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। विधायक ने कहा कि सरकार इन क्षेत्रों में रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में सुनियोजित प्रयास कर रही है। बैठक के उपरांत उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में कांग्रेस नेता सतीश कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष पदम देव कौशल, पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, एसडीएम अर्की निशांत तोमर, डीएसपी नवीन झालटा, तहसीलदार विपिन वर्मा, बीएमओ डॉ. मुक्ता रस्तोगी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग कृष्ण कांत चौहान, एक्सईएन जल शक्ति विभाग विवेक कटोच सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

