ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा बरावरी में 14 नवम्बर, 2025 को प्रातः 11 बजे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एल. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कुनिहार के अध्यक्ष गोपाल शर्मा रहेंगे। प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि गोपाल शर्मा शिक्षा विभाग से अर्थशास्त्र प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत्त हैं। वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।

प्रधानाचार्य राज कुमार ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे विद्यालय परिसर में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाएं।

यह जानकारी जिला पेंशनर्ज़ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के जिला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।




