ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की प्रतिभाशाली छात्राओं ने एक बार फिर राज्यस्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए विजय का सिलसिला बरकरार रखा है।

छात्राओं ने जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की टीम ने सोलन जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए पाँच प्रतियोगिताओं में भाग लिया। छात्राओं ने राज्य स्तर पर आर्केस्ट्रा, वन एक्ट प्ले, श्लोकोच्चारण और क्लासिकल सॉन्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समूह गान में द्वितीय स्थान हासिल किया।

इसके पश्चात छात्राओं ने राज्यस्तरीय कला उत्सव में भी भाग लिया, जो चंबा जिला में आयोजित हुआ। यहां विद्यालय की प्रतिभाओं ने चार प्रतियोगिताओं में जिला का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान इन्स्ट्रूमेंटल म्यूजिक और सोलो सिंगिंग में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान, जबकि शास्त्रीय संगीत व गायन में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम एक बार फिर ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया।

प्रतियोगिताओं से लौटने पर विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं का फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय के संगीत प्रवक्ता दयानंद शर्मा की मेहनत, लगन और मार्गदर्शन का परिणाम है, जिनकी प्रेरणा से विद्यालय लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

उन्होंने बताया कि गत छह वर्षों से विद्यालय राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में लगातार विजय पताका फहराता आ रहा है। इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवार, छात्राएं एवं बी.एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे और विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

