ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय महाविद्यालय अर्की में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवनियुक्त केंद्रीय छात्र परिषद (सीएससीए) का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने की।

प्राचार्या ने शैक्षणिक मेरिट के आधार पर चुने गए पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई। भूपेश कुमार ने अध्यक्ष, किरण वर्मा ने उपाध्यक्ष, जसविंदर ने सचिव और मानसी ने सह सचिव का पदभार संभाला। इसके अतिरिक्त, डॉ. मस्तराम ने कक्षा प्रतिनिधियों — नेहा, ज्योतिका, किरण बाला, रितिका शर्मा, नेहा, कुलदीप, सपना बंसल, मेहुल गुप्ता, आस्था शर्मा, इशिता, प्राजंलि शर्मा, कार्तिक, महक, प्रियंका, गीतांजलि और डिंपल को शपथ दिलाई।

वहीं, प्राचार्या सुनीता शर्मा ने विभिन्न गतिविधियों से जुड़े प्रतिनिधियों को भी पद की शपथ दिलाई । एनसीसी से ज्योति वर्मा व पुनीत कुमार, एनएसएस से डिंपल व कृतिका, खेलकूद प्रतिनिधि के रूप में विजय कुमार व रिया, आर एंड आर से प्रियांशु चंदेल व अंशिता, तथा सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में सोनिया वर्मा व सूरज कुमार शामिल रहे। क्लब एवं समितियों की ओर से मोहित शर्मा और निधि शर्मा ने प्रतिनिधित्व किया।
प्राचार्या सुनीता शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र परिषद महाविद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने छात्रों से महाविद्यालय की गरिमा बनाए रखने और सकारात्मक नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया।

शपथ ग्रहण समारोह का संचालन सीएससीए समिति के डॉ. हेमराज सूर्य, प्रो. सोहन नेगी और डॉ. जितेंद्र ठाकुर की देखरेख में किया गया। समारोह में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


